संत सुखदेव शाह धर्मार्थ चिकित्सालय, अलवर

 

ईश्वरीय एवं सामाजिक राह पर हमेशा अग्रसर रहने वाले गुरदेव पिता संतरेन बाबा रघबीर शाह सिंघ जी महाराज कुछ ऐसा सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करने की सोच रहे थे जिससे प्राणियों का उद्धार हो सके। अंततः उन्होंने चिकित्सा सेवा को सर्वाधिक महत्व देते हुए अत्यधिक साधारण शुल्क पर एक चिकित्सालय खोलने का निर्णय किया।
उनके दादाजी ‘परमहंस संत श्री सुखदेव शाह जी महाराज’ स्वयं गरीबों के लिए आँखों की दवा बनाकर निःशुल्क वितरित किया करते थे। अतः उनकी स्मृति को चिरंजीव करने के लिए संत सुखदेव शाह धर्मार्थ चिकित्सालय की शुरूआत फरवरी 1999 में 6, सुखसागर भवन, मनु मार्ग, अलवर में एक कमरे से की गई। मात्र 5 रूपये के शुल्क के साथ सात दिन की दवाईयां निःशुल्क देने से आरंभ हुई सेवा परमपिता परमात्मा एवं गुरू कृपा के द्वारा समयानुसार दिन दुगनी रात चेोगुनी को चरित्रार्थ करते हुए आगे बढ़ती गई। सन् 2000 में न्यूनतम लागत शुल्क पर आम लोगों को एक्स-रे, पैथ लैब एवं फिजि़योथैरेपी सेवाएं उपलब्ध करा दी गईं। शीघ्र ही फेको मशीन से आँखों के ऑपरेशन व लैपरोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई। ईश्वरीय कृपा, श्री सुखमनी साहिब के पाठ एवं गुरबाणी कीर्तन से एकत्रित भेंटा द्वारा मंगायी गई दवाईयों से रोगी जल्दी ठीक होने लगे।  
 

समयानुसार, इसमें स्त्री-रोग विशेषज्ञ, बाल चिकित्सक, जनरल फिज़ीशियन, न्यूरो फिज़ीशियन, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जिकल विभाग, दन्त विभाग, आर्थोपेडिक विभाग इत्यादि जुड़ते चले गये।

 

गुरू महाराज जी की असीम कृपा, रोगियों की दुआएं, संगत की आशीषें एवं अस्पताल प्रबंधकों का कुशल प्रबंधन अपना रंग लाया और आज इस अस्पताल की अनेकों उपलब्धियां गिनाएं नहीं गिनी जा सकतीं। आज यह अस्पताल एकदम अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित है व यहाँ पर निम्नलिखित विभाग, मशीनें एवं सुविधायें उपलब्ध हैं :

Departments:
Gynecology : ENT
Ophthalmology : Pediatrics
Orthopedics : Surgery
Internal Medicine : Homeopathy
Physiotherapy : Acupressure
Pathology
 
 
Equipments :
Toshiba Colour Doppler
Fuji Digital X-Ray Machine
Trans-Asia CBC & many other lab equipments
Satalac Digital Dental X-Ray machine (RVG)
Laproscopic Surgery Equipment
Phaco & many other Eye Instruments
Apex Locator
 
 
Facilities :
Well equipped Ambulances with Critical Care equipment
24 hours Doctors availability
Lift
Pharmacy & Branded Medicines at economical rates
Air Cooled and Air-conditioned Wards
 
    

चिकित्सालय में लगभग 90 चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारी इत्यादि कार्यरत हैं। आज के कठिन आर्थिक समय में जहाँ दवाइयों का निःशुल्क वितरण करना असम्भव सा है, वहाँ पर हर प्रकार की दवाइयों को लगभग लागत मूल्य पर रोगियों को उपलब्ध कराना एक अमूल्य निधि है। संस्थान एवं अस्पताल की सेवा भावना व कुशल प्रबंधन को देखते हुए हाल ही में State Bank of Bikaner & Jaipur ने साढ़े आठ लाख रूपये की एक एम्बुलेन्स निःशुल्क प्रदान की है और माननीय एम.एल.ए, अलवर द्वारा भी अपने एम.एल.ए कोटा में से लगभग साढ़े पन्द्रह लाख रूपये की एक एम्बुलेन्स निःशुल्क प्रदान की गई है जिन्हें चिकित्सालय की तरफ से समय-समय पर ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।