नगर कार्यक्रम

सन् 2009 में महाराज श्री संतरेन डाॅ. हरभजन शाह सिंघ जी, गद्दी नशीन को समूह गुरसंगत ने आग्रह किया कि महाराज श्री विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्था करने एवं समय के अभाव में सबको व्यक्तिगत समय नहीं दे पाते हैं इसलिए वह प्रतिवर्ष विभिन्न शहरों में कुछ दिन के लिए आएं एवं वहाँ की स्थानीय संगत का मार्गदर्शन करें ।

 

संगत के इस अनुग्रह को स्वीकार करते हुए महाराज श्री हर वर्ष एक शहर में तीन से पाँच दिन के लिए पहुंचकर गुरसंगत का मार्गदर्शन करते हैं । इस समारोह के आखिरी दिन श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी महाराज की हज़ूरी में दीवान सजाये जाते हैं। समारोह की आरम्भता नितनेम से की जाती है। तत्पश्चात् सुखमनी साहिब जी के पाठ, गुरबाणी, कीर्तन व महाराज श्री की कथा रूपी अमृत वर्षा के साथ इस समारोह का समापन होता है।