गुरूद्वारा स्वामी जी, अलवर

परमहंस संत श्री सुखदेव शाह जी महाराज के अनन्य भक्त स्वामी गंगाधर जी के अलवर स्थित गुरूद्वारा साहिब में प्रतिदिन नितनेम, सुखमनी साहिब जी का पाठ एवं गुरबाणी कीर्तन होता है। प्रतिमाह संग्रांद, अमावस्या एवं पूर्णमासी को कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाता है।

 

प्रति सोमवार महिला भक्तों द्वारा गुरबाणी कीर्तन किया जाता है।

 

14, 15 व 16 जून को स्वामी जी की पुण्यतिथि पर विशेष सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।