|
|
समयानुसार, इसमें स्त्री-रोग विशेषज्ञ, बाल चिकित्सक, जनरल फिज़ीशियन, न्यूरो फिज़ीशियन, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जिकल विभाग, दन्त विभाग, आर्थोपेडिक विभाग इत्यादि जुड़ते चले गये।
गुरू महाराज जी की असीम कृपा, रोगियों की दुआएं, संगत की आशीषें एवं अस्पताल प्रबंधकों का कुशल प्रबंधन अपना रंग लाया और आज इस अस्पताल की अनेकों उपलब्धियां गिनाएं नहीं गिनी जा सकतीं। आज यह अस्पताल एकदम अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित है व यहाँ पर निम्नलिखित विभाग, मशीनें एवं सुविधायें उपलब्ध हैं : |