संत सुखदेव शाह शिक्षा संस्थान, नर्सिंग स्कूल व पैरामेडिकल साईंसिस स्कूल

संतरेन बाबा रघबीर शाह सिंघ जी महाराज ने आम समाज को स्वास्थ्य सम्बन्धी एवं स्वास्थ्य शिक्षण सम्बन्धी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए संत सुखदेव शाह शिक्षा संस्थान की सन् 2000 में स्थापना की। यह संस्थान अलवर शहर में शिक्षण सेवाओं के लिए एक नर्सिंग व मिडवाइफरी स्कूल तथा एक पैरामेडिकल साईंसिस स्कूल चला रहा है।

 

संत सुखदेव शाह स्कूल ऑफ नर्सिंग, भारतीय नर्सिंग काउंसिल एवं राजस्थान नर्सिंग काउंसिल से सूचीबद्ध एवं मान्यता प्राप्त है। यह स्कूल राजस्थान में आज नर्सिंग शिक्षा में एक विशेष स्थान रखता है। इसमें प्रवेश राजस्थान नर्सिंग काउंसिल एवं राजस्थान नर्सिंग फेडरेशन के विधिवत तरीके से इंटरव्यूू इत्यादि कार्यविधियों से होता है। जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी की लगभग 3½ वर्षों के अध्यन (जिसमें थ्योरी एवं प्रेक्टीकल लगभग बराबर होते हैं) के पश्चात छात्रों को डिप्लोमा प्रदान किया जाता है । यह स्कूल अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाओं, छात्रावास, खेलकूद व मनोरंजन इत्यादि के सभी साधनों से सुसज्जित है।

 

संत सुखदेव शाह स्कूल ऑफ पैरामेडिकल साईंसिस NIMS University, राजस्थान के सहयोग से DMLT, OT, Lab, Physiotherapy एवं अन्य पैरामेडिकल सम्बन्धित कोर्सिस का शिक्षण उपलब्ध कराने में कार्यरत है।