ज्ञान के मोती 1

नीवां होना, (flexible) होना बहुत ज़रूरी है। नीवें रहने से बहुत बार तूफान ऊपर से ही निकल जाते हैं।
सच का सामना करो, तुम्हारी शंकायें और डर दूर हो जाएंगे और तुम्हारी ज़िंदगी सुधर जाएगी।
किसी भी बात को दिल पर लगाकर रिश्ते या सेवा ख़राब मत करो। कड़वी बातें ज़हर होती हैं जो इंसान के दिमाग, शरीर, वक्त और रिश्तों को ख़राब करती हैं। उन्हें भूलो और आगे बड़ो।
ईश्वर के नाम का कवच पहनो। वो ही आपको हमेशा विकारों से बचाता रहेगा।
अच्छे काम करते रहो। आपकी अच्छाईयाँ ही ईश्वर को आपके साथ बनाये रखती हैं।