ज्ञान के मोती 2

काम और मेहनत करने से इंसान चुस्त रहता है और उसकी उम्र बढ़ती है।
जंगल के पौधे कहीं भी उग जाते हैं और बिना किसी देखभाल और कांट-छांट के बेढंगी ज़िंदगी बिता देते हैं। जबकि माली बाग के पौधों को समय-समय पर खाद पानी देकर, उनको कांट-छांट कर जंगली होने से बचाता है और उन्हें खूबसूरत बनाकर उनकी ज़िंदगी संवार देता है। गुरु एक माली होता है। अपने आपको गुरु के हवाले कर दो और अपनी ज़िंदगी संवार लो।
उज्वल भविष्य के लिए कड़वे अतीत को भूल जाओ।
जीवन मुक्त बनो। जीवन सहज भाव और सहज अवस्था में जीयो, रिश्ते निभाओ, ज़िम्मेदरियाँ पूरी करो और माया से मुक्त रहो। अपने आप को किसी भी मोह में ना बांधो। जीवन मुक्त बनो और जीवन मुक्त जीवन जीयो।
इंसान के अंदर हौमे गरमाईश है, तपिश है। नाम हरि है, शीतलता है। अगर हौमे बड़ जाये तो बसंत भी हाड़ है और नाम बस जाये तो हाड़ भी बसंत है।