सामान्य व्यवहार व खानपान

साफ सुथरा व पौष्टिक खानपान। मांसाहार एवं नशीले पदार्थों (शराब, सिगरेट, बीड़ी, तम्बाकू, गुटके व चरस इत्यादि) का सेवन वर्जित।
शरीर को तन्दुरूस्त व साफ सुथरा रखना। साफ कपड़े पहनना। अपने चारों तरफ हर माहौल में सफाई रखना।
मन को शांत और स्थिर रखना। दिमाग में अच्छे विचारों को पोषित करना।
जि़न्दगी के हर पहलू में व्यवस्थित और अनुशासित रहना। हर चीज़ की अति को त्यागना और संतुलित जीवन जीना।